CISF Recruitment of Constable/Driver and Constable/Driver-cum-pump (End Date:- 04/03/2025) - Chhattisgarh Job Alert

Chhattisgarh Job Alert

Welcome to www.chhattisgarhjobalert.com, the ultimate platform for finding the latest government job opportunities in Chhattisgarh! Stay updated with daily notifications on Chhattisgarh government job vacancies, including CGPSC, police, teaching, railway, banking, and more. Our website is designed to provide accurate and timely information, offering detailed job descriptions, eligibility criteria, application processes, and exam updates. This website also provide all India government jobs.

Feb 3, 2025

CISF Recruitment of Constable/Driver and Constable/Driver-cum-pump (End Date:- 04/03/2025)

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सूचना

Notification:- केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आरक्षक, 'चालक और आरक्षक / चालक - सह - पम्प ऑपरेटर ( अग्नि सेवाओं के लिए चालक) की भर्ती 2024

ऑनलाइन आवेदन पत्रों को प्रस्तुत करने की तिथि : 03/02/2025 से 04/03/2025

अंतिम तिथि: 04/03/2025 (2359 बजे तक)

आवेदन शुल्क :

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और आरक्षित पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क रू. 100/- (रूपए एक सौ केवल) लिया जाएगा । अजा/अजजा/ईएसएम से संबंधित अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से नेट बैंकिंग, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड अथवा रूपे कार्ड और यूपीआई अथवा एसबीआई की शाखाओं में एसबीआई चालान जेनरेट करते हुए नकद के माध्यम से अदा किया जा सकता है। उपर वर्णित तरीकों के अलावा अन्य तरीकों द्वारा भुगतान किया गया शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

शैक्षणिक योग्यता :

  • मैट्रिक अथवा समतुल्य अथवा आर्मी प्रथम श्रेणी अथवा इसके समतुल्य वायु सेना अथवा नेवी का प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से प्रवेश परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • राज्य बोर्ड/केंद्रीय बोर्ड के अलावा किसी अन्य बोर्ड द्वारा जारी शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार की अधिसूचना की एक प्रति संलग्न करें, जिसमें कहा गया हो कि शैक्षिक योग्यता केंद्र सरकार सेवा के तहत मैट्रिकुलेशन/दसवीं कक्षा के बराबर है।

आयुः

उन्हें अपनी वास्तविक आयु से सेना सेवा की अवधि को घटाने की अनुमति होगी और परिणामी आयु इन पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 3 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ड्राईविंग लाईसेंस :-

अभ्यर्थियों के पास निम्न प्रकार के वाहनों के लिए वैध ड्राईविंग लाईसेंस होना चाहिए:-

भारी मोटर वाहन अथवा यातायात वाहन

हल्के मोटर वाहन |

गियर सहित मोटरसाइकिल

अनुभव :

भारी मोटर वाहन अथवा यातायात वाहन अथवा हल्के मोटर वाहन और गियरवाली मोटर साइकिल चलाने का 03 वर्ष का अनुभव।

cisf vacancy 2025
cisf vacancy

cisf pst label
cisf pst

cisf pst exam
cisf pst

Information:- केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में पात्र भारतीय पुरूष नागरिकों से आरक्षक / चालक और आरक्षक / चालक - सह - पम्प ऑपरेटर (अग्नि सेवाओं के लिए चालक) के अस्थाई पदों को भरने के लिए पे मेट्रिक्स (रु. 21,700 से 69,100 /- ) पे लेवल - 3 सहित केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को समय समय पर देय सामान्य भत्तों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उनकी नियुक्ति होने पर, वे केऔसुब अधिनियम एवं नियम के साथ-साथ समय - समय पर बल के अन्य सदस्यों पर लागू केन्द्रीय सिविल सेवा द्वारा अधिशासित होंगेंवे 1 जनवरी, 2004 को और उसके बाद केंद्र सरकार में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों पर लागू परिभाषित अंशदान पेंशन प्रणाली (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के रूप में जाना जाता है) के तहत पेंशन के लिए पात्र होंगे। इस भर्ती की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं

1) अभ्यर्थियों को केवल एक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना चाहिए और वे आरक्षक / चालक और आरक्षक / डीसीपीओ दोनों के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी आरक्षक/चालक, आरक्षक / डीसीपीओ या विलोमतः के लिए अपनी पहली और दूसरी वरीयता देगा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के समय दिया गया विकल्प अंतिम होगा

2) आवेदन पत्र केवल 'ऑनलाइन' मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाते हैं।

3) भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) / दस्तावेजीकरण / ट्रेड परीक्षा / लिखित परीक्षा / चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं जिन्हें निर्धारित और आयोजित किया जाएगा।

4) लिखित परीक्षा ओएमआर / कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड के अंतर्गत केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित जाएंगी।

5) अपेक्षित पात्रता प्रमाण-पत्रों / दस्तावेजों का मूल प्रतियों के साथ सत्यापन पीईटी / पीएसटी दस्तावेजीकरण एवं ट्रेड परीक्षा के समय किया जाएगा।

6) भर्ती अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाएगी।

7) अंतिम परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया जाएगा जो उनकी शारीरिक मानक परीक्षा ( पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) दस्तावेजीकरण, ट्रेड परीक्षा, विस्तृत चिकित्सा परीक्षण एवं इस अधिसूचना में निर्धारित अन्य शर्तों में अर्हता प्राप्त कर लेने के अधीन होगी

8) परीक्षा के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड करने की सुविधा केऔसुब की वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की परीक्षा प्रक्रिया पर किसी भी अपडेट और परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से केऔसुब की वेबसाइट पर विजिट करें

9) भर्ती के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र जारी करना पद के लिए अंतिम चयन नहीं माना जाएगा।

10) भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशो के अनुसार 10 प्रतिशत रिक्तियां भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं। यदि उपयुक्त भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हैं, तो भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए आरक्षित रिक्तियों को गैर-भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

11) आवेदन पत्र के प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि जो कि 04/03/2025 है, अभ्यर्थी के पात्रता अर्थात / अर्हता / जाति प्रमाणपत्र / लाइसेंस आदि निर्धारित करने के लिए कट-ऑफ तिथि मान्य होगी

राष्ट्रीयता/नागरिकता :

अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए।

आयु मानदंड :

a) 21 से 27 वर्ष के बीच। अभ्यर्थियों की आयु सीमा का निर्धारण करने की कट-ऑफ तिथि ऑनलाइन आवेदन पत्रों की प्राप्ति की अंतिम तिथि अर्थात 04/03/2025 होगी

b) केऔसुब में आरक्षक (जीडी), आरक्षक (अग्नि), आरक्षक (ट्रेड्समैन) के रैंक में कार्यरत कार्मिकों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सामान्य श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष तक, .जा./..जा. के लिए 45 वर्ष है बशर्ते कि उन्होंने 03 वर्ष की नियमित सेवा प्रदान की हो तथा संतोषजनक रूप से अपनी परिवीक्षा अवधि पूरी कर ली हो, उनका दंडमुक्त रिकार्ड रहा हो और अपने संपूर्ण सेवा काल के दौरान उनकी न्यूनतम वार्षिक ग्रेडिंग 'औसत से उपर रही हो

c) 1984 के दंगों और गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चों और आश्रितों को भी उपरी आयु सीमा में 05 वर्ष तक की छूट प्रदान की गई है।

Useful Link
Official Website:-    Click Here
Download Notification:-    Click Here


No comments:

Post a Comment