कार्यालय अध्यक्ष / कलेक्टर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रजी माध्यम ) संचालन समिति बलौदाबाजार-भाटापारा
/ / संविदा भर्ती विज्ञापन //
छत्तीसगढ़ नया रायपुर आदेश दिनांक 22 सितंबर 2023 एफ 23--8/2020/20-2/2061 के अनुसार एवं कलेक्टर एवं अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा विभाग, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी संस्करण) बोर्ड, महानदी भवन के निर्देशानुसार बलौदाबाजार-भाटापारा नया रायपुर साक्षात्कार विज्ञापन (संविदा भर्ती) सिग्नल/ए.एम./संविदा नियुक्ति/विज्ञापन/2023/6060 अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के रूप में स्वीकृत विद्यालयों हेतु 13 सितम्बर 2023 को बलौदाबाजार एवं 17 जनवरी 2025 को कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय इस प्रकार है : अस्थायी अनुबंध रोजगार (अंग्रेजी भाषा) योग्य अंग्रेजी भाषा आवेदकों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
छत्तीसगढ़ में, सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति नियम, 2012) के अनुसार, संविदा भर्ती एक आरक्षित रोस्टर के अनुसार होती है। निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 शाम 5 बजे तक है। डीओसी के माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक जिले की वेबसाइट https://baludamarket.gov.in/ पर पाया जा सकता है।
Apply Mode:- Online
Last date to apply:- February 28, 2025
विज्ञापित पद का विवरण:-
![]() |
balodabazar district bharti |
चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश :-
01. संविदा नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है। शासन / समिति के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकेगा।
02. विज्ञापित पदों की संख्या में कमी /वृद्धि किया जाना जिला स्तरीय चयन समिति पर निर्भर है।
03. संविदा मानदेय-संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्तदेय होंगे, अन्य कोई भत्ते देय नहीं होंगे।
04. आवेदक की उम्र 01.01.2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु शासन के नियमानुसार होगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंक सूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। शासन के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
05. ऑनलाईन आवेदन के समय निर्धारित लिंक में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को भरना होगा किन्तु दस्तावेज सत्यापन के समय निर्धारित प्रपत्र मे शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अन्य सुसंगत दस्तावेज स्वप्रमाणित कर प्रस्तुत करना होगा ।
06. आवेदकों के द्वारा कक्षा दसवीं एवं उच्चतर शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड / वि.वि. से अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है।
07. व्याख्याता पद हेतु निर्धारित योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्णएवं बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य है।
08. शिक्षक पद हेतु निर्धारित योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण एवं बी.एड. प्रशिक्षण तथा (T.E.T.) पूर्व. मा. स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
09. कम्प्यूटर शिक्षक - मान्यता प्राप्त वि.वि. से न्यूनतम 50% अंको के साथ कम्प्यूटर में स्नातक, बी.ई. / बी.टेक (आई.टी/कम्प्यूटर साइंस), बी.सी.ए., बी.एस.सी. (आई.टी/ कम्प्यूटर साइंस), में होना अनिवार्य है)।
10. व्यायाम शिक्षक –मान्यता प्राप्त वि.वि. से न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक की उपाधि एवं बी.पी.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
11. सहायक शिक्षक हेतु निर्धारित योग्यता - संबंधित संकाय मेंन्यूनतम 50% अंको के साथ हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण एवं डी.एड./डी.एल.एड. प्रशिक्षण तथा (T.E.T.) प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
12. सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला - मान्यता प्राप्त मण्डल / बोर्ड से विज्ञान संकाय में न्यूनतम 50% अंको के साथ हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
13. ग्रंथपाल_–मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण एवं पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री / डिप्लोमा उत्तीर्ण
14. प्रधान पाठक पूर्व मा.शा. –मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% अंको के साथ बी.एड. उत्तीर्ण साथ माध्यमिक स्तर का टी.ई.टी. उत्तीर्ण अनिवार्य है ।
15. प्रधान पाठक प्रा.शा. - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में न्यूनतम 50% अंको के साथ डी. एड. / डी.एल.एड के साथ प्राथमिक स्तर का टी.ई.टी. उत्तीर्ण अनिवार्य है।
16. राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों के अधीन पंजीकृत सोसायटी विद्यालय के संचालन व शर्तों से संबंधित नियम / निर्देश जारी करेगी जो सर्वमान्य व सभी के लिए बाध्यकारी होगा ।
18. आरक्षण रोस्टर का पालन किया जावेगा।
19. ऑनलाईन प्रविष्टी में अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नही किए जायेंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से कोई सूचना नही दी जाएगी। समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होंगे,
20. विज्ञापित पदों के संबंध में सम्पूर्ण कार्यवाही एवं उससे जुड़ी सारी जानकारी जिला बलौदाबाजार की वेबसाईट https://balodabazar.gov.in/ के माध्यम से दी जायेगी ।
21. छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य हैं, सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
22. जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य हैं।
23. किसी भी विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
24. संविदा भर्ती नियम 2012 में निहीत प्रावधानों के समस्त बिन्दु भर्ती प्रक्रिया में लागू होंगे।
25. आवेदक को प्रत्येक विद्यालय के लिए वांछित पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा ।
26. एक से अधिक विद्यालयों में आवेदन उपरांत एक से अधिक विद्यालयों में चयन होने की संभावना पर दस्तावेजी सत्यापन के समय पदांकन हेतु विद्यालय / पद की प्राथमिकता क्रम का सहमति पत्र देना होगा ।
27. भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किये जाने पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी ।
28. किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमितिकरण के लिए किसी भी प्रकार का दावा नही करेगा।
29. अभ्यर्थियों की मेरिट / प्रतिक्षा सूची संविदा भर्ती विज्ञापन दिनांक से एक वर्ष हेतु मान्य होगी ।
30. चयनित आवेदक सुनिश्चित कर ले की आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व समस्त न्यूनतम योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।
चयन प्रक्रिया :-
01). संविदा भर्ती विज्ञापन एंव ऑनलाईन आवेदन हेतु लिंक जिले की वेबसाईट https://balodabazar.gov.in/ पर उपलब्ध है। साथ ही आवेदक जिला शिक्षा कार्यालय की गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/gANLprotsnvipkeM9 के माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 28.02.2025 सांय 05:00 बजे के पूर्व आवेदन कर सकते है ।
02). पंजीकृत डॉक अथवा आफलाईन आवेदन अमान्य है।
03). दस्तावेजी सत्यापन हेतु आवेदको को अर्हतादायी परीक्षा के प्राप्तांक के मेरिट आधार पर बुलाया जायेगा ।
04). प्रथम चरण में दस्तावेज सत्यापन हेतु 1:5 में आवेदको को आमंत्रित किया जायेगा । आमंत्रित आवेदक अपने आवेदन एवं दस्तावेज मूल एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे। जिसका परीक्षण किया जायेगा, पात्र अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता के कुल प्राप्तांक के मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा ।
05). विज्ञापित पदों का चयन निम्नानुसार विभिन्न परीक्षा के प्राप्तांको के प्रतिशत के अधिभार के आधार पर किया जायेगा ।
06). न्यूनतम आहार्यता के अंतर्गत व्यावसायिक योग्यता (बी.एड. / डी.एड. / डी.एल.एड. / बी. लिप / बी.पी.एड) के प्राप्तांको पर चयन हेतु अंक नही दिये जायेगे ।
07). मेरिट आधार पर पात्र / अपात्र सूची जारी कर दावा आपत्ति मगाया जायेगा निराकरण पश्चात् अंतिम पात्र अपात्र सूची जारी की जायेगी।
नियुक्ति अवधि :-
1). छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति ) नियम 4(1) के अंतर्गत उल्लेखित संविदा नियुक्ति के पदों पर संविदा नियुक्ति 03 वर्ष की अवधी के लिए की जायेगी । तथापि राज्य शासन आवश्यकता के आधार पर तथा संविदा आधार पर नियुक्ति की उपयुक्तता तथा कर्मचारी की क्षमता का आकलन करने के पश्चात् संविदा नियुक्ति की अवधी बढाई जा सकेगी जो की शासन के आगामी निर्देश के अंतर्गत अधिनियमित होगा ।
2). उक्त पदों में नियुक्ति उपरांत संविदा पद से त्याग पत्र देने हेतु 01 माह पूर्व की सूचना या 01 माह का वेतन जमा करने के पश्चात् ही त्यागपत्र स्वीकार की जावेगी ।
निरर्हताएँ :-
1). ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्हे शासन द्वारा सेवा से अलग किया गया है अथवा सेवावृद्धि रोकी गई है आवेदन हेतु अपात्र होंगे।
2). किसी भी स्तर पर कुटरचित, भ्रमक, गलत जानकारी प्रदान की गयी है अपात्र होंगे।
3). कोई भी अभ्यर्थी जिसे कोई अपराध या अन्य अपराध का दोष ठहराया गया हो किसी सेवा या पद के लिए पात्र नही होगा ।
4). चयन उपरांत संबंधित आवेदक द्वारा पद ग्रहण के 01 माह के भीतर जिला मेडिकल बोर्ड छ.ग. द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जमा नही करने की स्थिति अथवा मेडिकल रूप से फिट नही होने की स्थिति में उम्मीवारी निरस्त की जावेगी ।
1). संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर को सादर सूचनार्थ |
2). कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालन समिति जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को सादर सूचनार्थ ।
3). संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग रायपुर को सादर सूचनार्थ ।
4). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा को सादर सूचनार्थ ।
5). जिला सूचना एव विज्ञान केन्द्र अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र बलौदाबाजार को सूचनार्थ, कृपया जिले के वेबसाईट में उक्त विज्ञापन को अपलोड करने का कष्ट करेंगे ।
6). जिला जनसम्पर्क अधिकारी, बलौदाबाजार-भाटापारा को सूचनार्थ कृपया स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशन करने का कष्ट करेंगे।
7). समस्त सदस्य, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समिति जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
Useful LinksOfficial website:- Click Here
Notification:- Clink Here
Online Apply Link:- Click Here
Online Apply Link:- Click Here
No comments:
Post a Comment