कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक - WCDC सुकमा, जिला-सुकमा (छ.ग.)
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक - 2.0 अंतर्गत WC स्तर पर संविदा भर्ती में कुल 02 माईक्रोवाटरशेड सचिव संविदा पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदित पदो के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in पर अपलोड की गई है तथा कार्यालय कलेक्टर के सूचना पटल में भी अवलोकन किया जा सकता है। आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही अंतिम तिथि दिनांक 24/01/2025 सायं 05:30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला - सुकमा (छ.ग.) पिन कोड 494111 में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
छत्तीसगढ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर, कृषक नगर, लाभाण्डी, रायपुर, छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर के पत्र क्रमांक / 1900 / एफ - 02/04/WDC2.0/2015/14-2 रायपुर, दिनांक 28.09.2022 के द्वारा प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY 2.0 / 1 परियोजना के सफल संचालन हेतु परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी (PIA) स्तर पर निम्नांकित संविदा पदो के सम्मुख दर्शाये गये वांछित अर्हतानुसार नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-
चयन
प्रक्रिया :-
2. तैयार
मेरिट सूची से रिक्त पदो के विरूद्व तीन गुना अभ्यार्थियो को मूल प्रमाण पत्रो की
जांच हेतु बुलाया जायेगा तदोपरांत ग्राम सभा द्वारा चयनित / अनुमोदित अभ्यर्थी का
नियुक्ति ओदश उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC द्वारा
जारी किया जावेगा ।
नियम व शर्ते :-
3. आवेदन पत्र बंद लिफाफे में कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला सुकमा (छ.ग.) में प्राप्त होने के अंतिम तिथि 24.01.2025 को कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी आवेदन स्वीकार किये जावेगें। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नही किया जावेगा ।
8. जन्म तिथि प्रमाण पत्र (हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी / मैट्रकुलेशन) जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, आरक्षित पदो हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनियार्य है ।
9. आवेदक
अपनी अर्हता की स्वंय जॉच करें तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता / शर्तो
को पूरा करने पर ही आवेदन भेजे। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में न होने / अपूर्ण /
अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को अमान्य कर दिया जावेगा ।
10. उपरोक्त
विज्ञापन में दर्शाए गए की संख्या में वृद्धि या कमी करने एवं आवेदन पत्रो पर
विचार करने / स्वीकार / अस्वीकार करने तथा नियुक्ति संबंधी समस्त प्रक्रिया में
कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC
जिला सुकमा छ.ग. का अंतिम निर्णय मान्य होगा।
No comments:
Post a Comment