ऑनलाइन होगी रविवि की सेमेस्टर परीक्षा ..2022 ?
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविधालय की सेमेस्टर परीक्षा भी अब ऑनलाइन होगी | अभ्यार्थी घर से पेपर लिख कर जमा कर सकेंगे | पिछली बार जिस तरीके से वार्षिक परीक्षा हुई थी. उसी तरह से यह Exam भी होगा | जिस दिन परीक्षा होगा उसी दिन सुबह 8 बजे से ऑनलाइन Question पेपर जारी होगा | और उसी दिन दोपहर 3 बजे तक छात्रों को जवाब लिख कर अपने संबंधित कॉलेज में जमा करना होगा | और जो छात्र 3 बजे तक अपनी आंसर शीट नहीं जमा करेगा उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा |
सुबह 8 बजे से 3 बजे तक होगा पेपर
- रविवि की सेमेस्टर परीक्षा भी वार्षिक परीक्षा जिस तरह ऑनलाइन होने की सम्भावना है |
- सेमेस्टर परीक्षा के अभ्यर्थियों को आंसर शीट उसी कालेज से मिलेगा जहा से छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है
- रविवि की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र ऑनलाइन जारी किया जायेगा |
- जिस दिन परीक्षा होगी उस दिन सुबह 8 बजे रविवि की वेबसाइट प्रश्नपत्र ऑनलाइन जारी किया जायेगा जवाब लिखने के बाद छात्रों को दोपहर 3 बजे तक आंसर शीट सम्बंधित कॉलेज मैं जमा करना होगा |
- कॉलेज मैं प्रवेश पात्र दिखा कर आंसर शीट लिए जा सकेंगे |
रविवि की सेमेस्टर परीक्षा जून के आखरी सप्ताह में हो सकता है | वि.विधालय मैं इसकी तैयारी की जा रही है | अभी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है जी की 06/06/2022 तक चलेगा | रविवि की सेमेस्टर परीक्षा में MA, MCOM, MSC, B.Ed., B.P.ED, LLM, LLB, BA.LLB की परीक्षा होगी जिसमे करीब 30 हजार छात्र अध्यनरत है |
Pt. Ravishankar Shukla University Raipur, Chhattisgarh, PRSU Exam Date 2022, PRSU Result Date 2022, PRSU Admit Card 2022,
www.chhattisgarhjobalert.com
0 टिप्पणियाँ